ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। अपने आईपीओ के तहत ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग के शेयर 87 रुपए के प्राइस पर रिलीज हुए और आज एनएससी(NSE) और एसएमई(SME) पर इसकी प्राइस वैल्यू 250 रुपए है यानी आस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग 187 फीसदी का मुनाफे में है।
आईपीओ लिस्टिंग के चलते शेयर मार्केट में मिला तगड़ा रिस्पॉन्स
कंपनी का 42.69 करोड रुपए का आईपीओ था। आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले नए शेयर जारी हुए हैं। गौरतलब है कि 26 फरवरी 2024 को खुले ओवैस मेटल मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 28 फरवरी 2024 को बंद हुआ था। 1 महीने से कम चली इस सब्सक्रिप्शन की अवधि में ओवैस मेटल के आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था। और यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 221 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।
ओवैस मेटल IPO का रिजर्व्ड हिस्सा
15-15 % की बराबर भागीदारी के साथ ओवैस मेटल के आईपीओ के दो हिस्से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और नॉन इंस्टिट्यूट के लिए रिजर्व्ड है। इसके साथ 35% का तीसरा हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए भी रिजर्व रखा गया है।
यहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
अपने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट खरीदने वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को हासिल करने के लिए करेगी।
Discussion about this post