AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। ओवैसी ने एक बार फिर UAPA कानून को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह कानून इतिहाई बेरहम है। उन्होंने इस कानून के लिए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना भी साधा है।
UAPA कानून एक बार फिर सुर्खियों में है. अरुंधति रॉय और कश्मीर के पूर्व प्रोफेसर शौकत हुसैन के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमे को मिली मंजूरी पर बहस छिड़ गई है. दोनों के खिलाफ 14 साल पुराने मामले में UAPA के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस कानून पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि इस कानून को कांग्रेस लेकर आई थी।
ओवैसी ने कहा कि UAPA का कानून आज फिर से चर्चा में है. यह एक इंतिहाई बेरहम कानून है. जिसकी वजह से न-जाने कितने हजार मुसलमान, दलित और आदिवासी नौजवानों को जेल में बंद करके उनकी जिंदगियां बर्बाद कर दी गईं. यह कानून एक 85 पचासी वर्षीय स्टैन स्वामी की मौत का कारण बना.
यूएपी को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस कानून को कांग्रेस सरकार ने 2008 और 2012 में और भी सख्त बनाया था, मैंने तब भी उसकी मुख़ालिफ़त की थी. 2019 में भाजपा ने फिर से इस पर ज़्यादा सख़्त प्रावधान/दफ़’आत लाए थे, तब कांग्रेस ने भाजपा का साथ दिया था. मैंने तब भी इस क़ानून का विरोध किया था. मोदी 3.0 से ये उम्मीद थी कि वो चुनाव के नतीजों से कुछ सीखेंगे, तो इन्होंने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. ज़ुल्म और ज़्यादतियों का ये सिलसिला जारी रहेगा.
अरुंधति रॉय और प्रोफेसर शौकत हुसैन पर लगे आरोपों की बात करें तो यह मामला 14 साल पुराना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग पर LTG ऑडिटोरियम में 21 अक्टूबर 2010 एक कॉन्फ्रेंस हुई थी. आरोप है कि इस कॉन्फ्रेंस में लेखिका अरुंधति रॉय और प्रोफेसर शौकत हुसैन ने भड़काऊ भाषण दिए थे. इस पूरे मामले में सोशल एक्टिविस्ट सुशील पंडित ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
Discussion about this post