CAA लागू होने के बाद से कई विपक्षी नेता इसके विरोध में उतर आए हैं… AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसे धर्म के खिलाफ बताया है… उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं बनाया जा सकता. ओवैसी ने कहा कि वह सीएए कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
देश में धार्मिक आधार पर कानून नहीं बनाया जा सकता. ये सिर्फ राजनीतिक पार्टियों तक ही सीमित मामला नहीं है. ये देश का मामला है. क्या आप 17 करोड़ मुसलमानों को राज्यविहीन बनाना चाहते हैं? यह संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है…यह कहना है हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का…ओवैसी ने देश में सीएए लागू करने को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को सीएए लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसका देश में हर जगह विरोध हो रहा है.
Discussion about this post