पाकिस्तान के कराची में कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पास एक फूड कार्ट है, जिसे हिंदू परिवार चलाता है और ये फूड कार्ट पूरी कराची में फेमस है. वैसे तो यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने मिलते हैं, लेकिन खासतौर पर पाव भाजी, वड़ा पाव और दाल समोसा कराची के लोगों को बहुत पसंद है.
एक पाकिस्तानी फूड व्लॉगर ने हिंदू परिवार के फूड स्टॉल का रिव्यू किया है. उसने अपने अनुभव को एक वीडियो के जरिए शेयर किया. ये हिंदू परिवार पाकिस्तान के कराची में फूड स्टॉल लगाता है. जिसका नाम ‘कविता दीदी का इंडियन खाना’ है. इसे एक कविता नाम की महिला अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चलाती है. ये कार्ट कराची में कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित है.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में करामत खान नाम के फूड व्लॉगर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कविता के स्टॉल पर जाने के अपने अनुभव के बारे में बताया. हिंदू परिवार यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना बेचता है. इनका स्टॉल पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. यहां हिंदू और मुसलमान साथ में खाना खाते हैं. इस फूड स्टॉल की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली डिश पाव भाजी, वड़ा पाव और दाल समोसा है. वीडियो में कराची के कई लोग करामत से ये कहते नजर आते हैं कि कविता द्वारा बेचा जाने वाला हर खाना स्वादिष्ट है.
वहीं वीडियो में कविता कहती हैं, ‘मुंबई में वड़ा पाव काफी फेमस है. अब कराची के लोग भी इसे पसंद करने लगे हैं.’ वहीं करामत पहली बार वड़ा पाव खाते हैं और इसके स्वाद की तारीफ करते हैं. वो कहते हैं कि कराची में खाने के शौकीन हिंदू परिवार द्वारा बेचे जाने वाली इन सभी डिशस का आनंद लेते हैं और लोग इन्हें प्यार से ‘कविता दीदी’ कहते हैं.
करामत द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद ‘कविता दीदी’ इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं. भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तानियों के मुंह से वड़ा पाव और पाव भाजी जैसी डिश की तारीफ सुनकर इस पर खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘भारत की ओर से ढेर सारा प्यार और सम्मान.’ कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर फूड स्टॉल की लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं. वो यहां जल्द आने की बात कह रहे हैं.
Discussion about this post