दूरदर्शन ने ऐतहासिक फैसला लेते हुए अपने लाल रंग के लोगो को बदल कर केसरिया रंग का कर दिया है। लोकप्रिय टीवी चैनल ने इसकी जानकारीं अपने X प्लेटफार्म पर ट्वीट कर के दी और बताया की उन्होंने अपना सिर्फ लोगो बदला है लेकिन हमारे उनके मूल्य पुराने ही हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की हमारे साथ एक अनोखी समाचार यात्रा पर चलने के लिए तैयार हो जाईये और एक नया अनुभव करें।
प्रसार भारती के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने अपनी नाराज़गी जाहिर किन है और इसको एक चिंता का विषय बताया है।
भड़के विपक्ष के नेता
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी इससे बेहद नाराज़ है। उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए ये कहा की दूरदर्शन के लोगो का बदलना एक तरह से सरकारी संस्थानों पर कब्ज़ा जमाने जैसा है और यह कदम इस लोकप्रिय ब्रॉडकास्टर की विश्वसनीयता को कमज़ोर करता है।
वही तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने भी इस कदम की कड़ी आलोचना की है। प्रसार भारती के पूर्व सीईओ ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की अब यह प्रसार भारती नहीं रही अब यह प्रचार भारती हो गयी है। आपको बताते हुए चले की दूरदर्शन अपने अंडर अभी 6 चैनल्स राष्ट्रीय स्तर पर और 17 चैनल क्षेत्रीय चैनल पर विभिन्न तरह के प्रोग्राम्स संचालित करता है।
Discussion about this post