बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को एनसीएलटी ने रोल्टा इंडिया के लिए होली लगाने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद कई और कंपनियों को इसे खरीदने की रेस में कूद पड़ी है।
पतंजली है सबसे आगे
हाल में खबर आई थी कि पतंजलि ने इसके लिए 830 करोड़ रुपये का ऑल-कैश ऑफर दिया है। कुछ ही दिन पहले पुणे की कंपनी Ashdan Properties ने रोल्टा इंडिया को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी। पतंजलि ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ में एक याचिका दायर करके मांग की थी कि लेंडर्स को उसकी बोली पर विचार करने का आदेश दिया जाए।
रोल्टा इंडिया को हासिल कम्पनियों में ये नाम है शामिल
सूत्रों के मुताबिक पतंजलि के इलावा वेलस्पन ग्रुप की एमजीएन एग्रो प्रॉपर्टीज और मुंबई की कंपनी बी-राइट रियल एस्टेट शामिल हैं। इन कंपनियों को भी बोली लगाने के लिए एनसीएलटी से मंजूरी मिल गई है। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने सभी बिडर्स को 25 फरवरी तक फॉर्मल एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट सौंपने को कहा है। इसके अलावा तीन कंपनियों ने भी रोल्टा इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इनमें अहमदाबाद की कंपनी रेयर एआरसी, तमिलनाडु की शेरिषा टेक्नोलॉजीज और पुणे की कंपनी मंत्रा प्रॉपर्टीज शामिल हैं। रेयर एआरसी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी ने अपनी बिड सौंप दी है।
कंपनी के पास ये है एसेट्स
मुंबई में कंपनी के रियल एस्टेट एसेट्स है। कंपनी के पास 200 करोड़ रुपये कैश और 160 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लैम है। साथ ही इसके पास कोलकाता में जमीन और मुंबई में कुछ फ्लैट हैं। इनकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपये है। सबकी नजर इन्हीं पर है। रोल्टा के सॉफ्टवेयर एसेट्स की वैल्यू के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है।











Discussion about this post