उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई दी. इस जनसभा में यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहे..
पीलीभीत से इस बार बीजेपी ने जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा… जिनका समर्थन करने पीएम मोदी पीलीभीत पहुंचे थे.. इस जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लिया… तो वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं…
और उनका साथ सीएम योगी ने भी दिया..
पीएम मोदी ने कहा कि चारों तरफ एक ही संदेश है, एक ही गूंज सुनाई दे रही है फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश मजबूत होता है तो दुनिया सुनती है. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि… कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी.
उन्होंने कहा कि… पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है… जिस शक्ति के सामने हम शीश झुकाते हैं, उसको उखाड़ फेकने की बात यह कांग्रेस के लोग करते हैं. विपक्षी गठबंधन को मंदिर निर्माण से नफरत है. विपक्षियों ने प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को ठुकराया. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले किसान बेहा थे. सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी जी की सरकार सात साल में गन्ना किसानों को दे चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि सपा जिस काग्रेस के साथ खड़ी है उस काग्रेस ने 1984 में सिख भाइयों के साथ क्या किया कोई भूल नहीं सकता. ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है…वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है.
इसके अलावा पीलीभीत में पीएम ने बीजेपी की 10 साल के विकास कार्यों का बखान किया.. और जितिन प्रसाद को जिताने की अपील की…











Discussion about this post