लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा था…. लेकिन अब बारी थी पीएम मोदी की… सब बेकरार थे.. कि पीएम मोदी क्या जवाब देंगे…
तो मोदी की स्पीच का सबको बेसब्री से इंतजार था.. हो भी क्यों ना क्यूं की.. जब भी पीएम ने विपक्ष को जवाब दिया.. तब विपक्ष चारों खाने चित हुआ.. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.. पीएम ने अपने अंदाज में विपक्ष का ऐसा धोय़ा… कि सब देखते रह गए..
देशवासी मंगलवार को सुबह से ही पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनने के लिए बेकरार थे. क्योंकि पीएम मोदी लोकसभा में जब बोलते हैं तो कांग्रेस और विपक्ष की कुंडली खोल कर रख देते हैं…मोदी राहुल गांधी के जवाब में खूब बोले, करीब 2 घंटे से ऊपर बोलते रहे. उन्होंने कांग्रेस , कांग्रेस नेताओं, नेहरू और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक के बारे में बोला. राहुल गांधी ने जिन खास बातों की चर्चा की थी उनमें से कुछ एक को छोड़कर अधिकतर मुद्दों पर उन्होंने अपने भाषण में शामिल किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी स्पीच के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को ही टार्गेट पर रखा…..उन्होंने कहा कि… आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. और कांग्रेस का इकोसिस्टम आजकल ये मन बहलाने का काम कर रहे हैं.
पीएम ने अपने स्पीच के दौरान नाम लिये बिना कई बार उनका बालक बुद्धि कह कर मजाक उड़ाया. मोदी ने कहा कि जब उन पर बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो ये किसी के भी गले पड़ जाते हैं. ये हजारो करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर… हैं…
मंगलवार को पीएम मोदी जब बोलने के लिए उठे उसके बाद से ही कांग्रेस लगातार नारेबाजी और शोर करती रही. जाहिर है कि इसे राहुल गांधी रोक सकते थे. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई बार बहुत ही हार्श लहजे में उन्हें चेताया भी. पर कांग्रेस सदस्य लगातार शोर करते रहे..
Discussion about this post