अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और हाल में इसका टीजर रिलीज किया गया था। इसमें अल्लु का लुक ऑडियंस को बेहद पसंद आ रहा है। इसी के साथ फिल्म का सीन भी दर्शकों के बीच खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लागत की बात करे तो ऐसी खबरे आ रही ही है की फिल्म का ये महज़ 6 मिनट का वायरल सीन करीब 60 करोड़ की लागत में शूट हुआ है।
Gangamma Thalli Jatara Scene
पुष्पा-2 के टीजर में अल्लु अर्जुन थोड़ी देर के लिए साड़ी में नजर आए थे। ये सीन गंगम्मा थल्ली यात्रा का था। इसमें अल्लु माथंगी वेशम में नजर आए थे। ये जातरा तिरुपति में निकाली जाती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 6 मिनट के इस सीन के लिए 60 करोड़ रुपयए खर्च किए। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस सीन को शूट करने के लिए तीस दिन लगाए। फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने इस फैक्ट को ना तो गलत बताया ना ही इस पर हामी भरी.सोर्स ने कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह एक हाई बजट सेट था।
‘पुष्पा 2’ ट्रेलर रिलीज
‘पुष्पा 2’ का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज किया गया था। इस टीजर को अल्लू ने शेयर करते हुए लिखा था, “मैं आप सबके बर्थडे विश के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरा दिल आपके प्यार से भर गया है। प्लीज इस टीजर को मेरी तरफ से थैंक्यू समझें।”
रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने कमाए करोड़ों
पुष्पा: द रूल साउथ की एक महंगी फिल्म होने वाली है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की ये पिक्चर 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। पुष्पा 2 के म्यूजिक राइट्स पहले ही बिक चुके हैं। रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म के वर्ल्डवाइड म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटेलाइट राइट्स टी-सीरीज ने 60 करोड़ रुपये में खरीद लिए है। वहीं, स्टार मां ने तेलुगु सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं, लेकिन कीमत अभी तक सामने नहीं आ पाई है।












Discussion about this post