बाबा के दरबार में गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी 45 साल बाद पहुंचे… इससे पहले 1979 में राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने पूजा अर्चना की थी….. मंदिर में शंखनाद और ढोल नगाड़े से राहुल का स्वागत किया गया… राहुल गांधी ने देवघर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की… बैद्यनाथ धाम मंदिर में रुद्राभिषेक किया.. ये सब उन्होंने न्याय यात्रा के दौरान किया…
देवघर में राहुल की ‘शिव साधना’
बैद्यनाथ धाम में बाबा का रुद्राभिषेक
यात्रा के 21वें दिन बाबा का लिया आशीर्वाद
माथे पर चंदन, गुलाबी धोती में नजर आए राहुल
माथे पर चंदन, गुलाबी धोती और हाथ जोड़े राहुल का शिवभक्त अवतार देखने को मिला…. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा झारखंड में है। कांग्रेस सांसद देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। राहुल ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रुद्राभिषेक कराया। राहुल गांधी भी पूरी तरह यजमान के तौर पर श्रद्धा भाव से बाबा की आराधना की।
वैसे, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याया यात्रा के दौरान जहां कहीं भी जा रहे हैं…. वहां के धार्मिक स्थलों पर जरूर जाते हैं… वहां से आशीर्वाद लेकर सफर पर निकल जाते हैं …
कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल X से कहा गया कि ‘राहुल गांधी जी ने झारखंड के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की’। इससे पहले राहुल के एक फोटो ट्वीट कर लिखा गया था ‘ॐ नमः शिवाय’
राहुल की यात्रा गोड्डा से शुरू हुई थी, सरकंडा में उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। भाजपा और RSS पर नफरत फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अरबपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। देवघर में राहुल ने बाबा का आशीर्वाद लिया।
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो फरवरी की शाम बंगाल से झारखंड के पाकुड़ पहुंची थी…. नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राहुल का स्वागत किया था… न्याय यात्रा के लिए आठ दिन राहुल झारखंड में रहेंगे और 13 जिलों का दौरा करेंगे…
Discussion about this post