जांपा के हटने से राजस्थान रायल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा। उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आइपीएल से बाहर हो गए थे।
आईपीएल 2024: राजस्थान रायल्स के लेग स्पिनर एडम जांपा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग से हट गए हैं। आस्ट्रेलिया के स्पिनर जंपा को राजस्थान रायल्स ने पिछले वर्ष की नीलामी से पहले 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बनाए रखा था। गौरतलब है की राजस्थान रॉयल्स के पास आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में भारत के दो सबसे बेस्ट स्पिनर हैं, ऐसे में टीम को उनका कमी ज्यादा खलेगी नहीं, लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में उन्हें जेम्पा का रिप्लेसमेंट खोजना एक टफ चॉइस होगी। उन्होंने पिछले सीजन 8.54 की इकॉनमी रेट के साथ 23.50 पर आठ विकेट लिए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स पर घरेलू जीत में 22 रन देकर 3 विकेट भी शामिल थे। जेम्पा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी के कारण इस सीजन आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम की गेंदबाजी यूनिट को कहीं न कहीं डबल झटका लगा है।
तनुष कोटियान को मिली है जगह
राजस्थान को बड़ा झटका लगा जब उनके स्टार स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल के इस सीजन में न खेलने का फैसला किया। जम्पा के इस फैसले के बाद टीम को एक स्पिनर की जरूरत थी और उन्होंने यह जगह मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तनुष कोटियान को दी है। कोटियान ने रणजी ट्रॉफी में 502 रन बनाए और 29 विकेट लिए थे। वह टीम के गेम चेंजर साबित हुए थे। राजस्थान रॉयल्स को उनसे आईपीएल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर , यशस्वी जयसवाल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल , रियान पराग, नवदीप सैनी, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट , डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन, कुणाल राठौड़, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।
Discussion about this post