Bollywood: साउथ सिनेमा में बॉलीवुड एक्टर्स, एक्ट्रेसेस का आना जाना और काम करना तो लगा ही रहता है। साउथ इंडस्ट्री में ये कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नही होती, हालांकि जब साउथ का कोई अभिनेता और अभिनेत्री बॉलीवुड में काम करने आता है तो वो एक बड़ी ख़बर होती है और ऐसी ही एक और ख़बर सामने आ रही है की साउथ इंडस्ट्री का भगवान माने जाने वाला ये एक्टर 24 साल अब बॉलीवुड में वापसी कर रहा है।
हिंदी सिनेमा में आपको जल्द ही एक बहुत बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है। खबरों के मुताबिक, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और एक्टिंग के गॉड माने जाने वाले मेगा स्टार रजनीकांत जल्द ही बॉलीवुड में अपना कमबैक करने के लिए रेडी है। इसकी जानकारी बॉलीवुड के सक्सेसफुल डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने मेगा स्टार रजनीकांत के साथ कॉलेबोरेशन पोस्ट कर की।
पोस्ट कर शेयर की जानकारी
डायरेक्टर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने रजनीकांत के साथ की है। तस्वीर शेयर और फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “रजनीकांत सर के साथ कोलैबोरेट करना सच में सम्मान की बात है। हम एक साथ इस सफर पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं।” हालांकि अभी फिलहाल दोनों के इस कोलैबोरेशन को लेकर और कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बॉलीवुड में 24 साल पहले फिल्म बुलंदी में नज़र आए थे रजनीकांत
मेगा स्टार रजनीकांत बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर आखरी बार सन् 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बुलंदी में नज़र आए थे।
उस फिल्म में अनिल कपूर, रेखा, रवीना टंडन जैसे को स्टार्स भी राजनीकांत के साथ शामिल थे। हालांकि, फिलहाल राजनीकांत हाल ही में अपनी बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ में कैमियो रोल में दिखे थे। इससे पहले अगस्त 2023 में वो ‘जेलर’ में दिखे थे। उनकी इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
Discussion about this post