बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों कामयाबी का शानदार दौर देख रहे हैं. तीन महीने में राजकुमार की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस सक्सेस देख चुके हैं…. और इनमें उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘स्त्री 2’ है जो थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है.
पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही ये फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है… और 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले मई में राजकुमार की ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ बैक टू बैक सक्सेस लेकर आई थीं…2024 में धुआंधार कामयाबी देख रहे राजकुमार के फैन्स के लिए उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करना, एक बहुत खुशी की बात है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस सक्सेस में एक बड़ा मजेदार पैटर्न है?
राजकुमार जहां हमेशा से जनता के फेवरेट एक्टर्स में से एक रहे हैं, वहीं उनकी फिल्मों ने इस तरह की धुआंधार बॉक्स ऑफिस कामयाबी कभी नहीं हासिल की थी. वो थोड़ा हटके फिल्में करते हैं, जो हमेशा बिजनेस के लिहाज से बहुत मजबूत नहीं होतीं. हालांकि, राजकुमार की इन फिल्मों को भले तगड़ी कमाई न हासिल हो, मगर अपने हिस्से की ऑडियंस धीरे-धीरे मिल ही जाती है.
2024 में धुआंधार कामयाबी देख रहे राजकुमार के फैन्स के लिए उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करना, एक बहुत खुशी की बात है. और बॉक्स ऑफिस की ये कामयाबी यकीनन राजकुमार के हिस्से और भी बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएगी. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस सक्सेस में एक बड़ा मजेदार पैटर्न है?
अपनी लेटेस्ट सक्सेस ‘स्त्री 2’ में भले राजकुमार राव लीड हीरो हों, मगर उनकी ये फिल्म पुरुष किरदार के जरिए, समाज में महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव को लेकर एक मैसेज लेकर आई है. फिल्म में राजकुमार का किरदार ‘बिक्की’, सरकटे प्रेत के प्रकोप से पीड़ित लड़कियों को मुक्ति दिलाता नजर आता है. मगर ये अकेली फिल्म नहीं है जिसमें राजकुमार अपने किरदार के जरिए स्त्री-हित की किसी कहानी को आगे लेकर आ रहे हैं और उनके हिस्से बॉक्स ऑफिस कामयाबी भी आ रही है.
राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म ‘रागिनी एम.एम.एस.’ (2011) थी. ये दोनों ही फिल्में उस दौर में आई थीं जब इंटरनेट के हर हाथ में पहुंचने के बाद, महिलाओं के खिलाफ डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से होने वाले क्राइम पहली बार खूब हाईलाइट होने शुरू हुए थे. राजकुमार की इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी हासिल हुई थी.
उनके करियर में अगली बॉक्स ऑफिस सक्सेस, 3 साल बाद कंगना रानौत स्टारर ‘क्वीन’ (2014) के साथ आई. राजकुमार राव ने इस फिल्म में कंगना को धोखा देने वाले मंगेतर का रोल किया था. ये फिल्म उस समय राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी.
इसके बाद राजकुमार ने अगली बॉक्स ऑफिस कामयाबी के लिए फिर से 3 साल इंतजार किया, जो फाइनली ‘बरेली की बर्फी’ के साथ खत्म हुआ.
इस साल राजकुमार राव को तीन कामयाब फिल्में मिली हैं- श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और स्त्री 2. इनमें से दो लड़कियों की ही कहानियां हैं और राजकुमार इनमें कहानी को अंजाम तक पहुंचाने वाले हीरो के रोल में हैं.
Discussion about this post