मेरठ में पहले हजारों किसानों का के साथ पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी फिर ट्रैक्टर चला कलेक्ट्रेट में जबरन घुसे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), जो MSP की मांग पर अड़े पंजाब के किसानों के आंदोलन का समर्थन में लगे है। जिसके बाद उनकी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली कूच की तैयारी में हैं।
ट्रैक्टर चला कर किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मेरठ कलेक्ट्रेट पर भी जबरदस्त तरीके से प्रोटेस्ट किया गया। इस विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई खुद किसान नेता राकेश टिकैत ने की। उनकी अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर लेकर डीएम ऑफिस की तरफ कूच किया। कई किसान तो बैरिकेड गिराते हुए ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट के अंदर तक पहुंच गए. जिसके चलते कलेक्ट्रेट का माहौल बेहद गरम हो गया।
“ये दिल्ली जाने का ट्रायल हैं”
विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘ये दिल्ली जाने का ट्रायल है। दिल्ली नजदीक है और पंजाब दूर है, इसलिए हम यहां पर ट्रैक्टर चला रहे हैं। दिल्ली जाने का ट्रायल कर रहे हैं।’ राकेश टिकैत बोले, ‘दिल्ली नहीं आने दे रहे तो इलेक्शन में हम भी उनको गांव नहीं आने देंगे। आंदोलन को कुचलने का काम करेंगे तो उन्हें गांव में कौन आने देगा? वे अगर हमारे लिए कील लगाएंगे तो हम भी अपने गांव में कील लगा देंगे। हमें भी अपने गांव की बैरिकेडिंग करनी होगी।’
Discussion about this post