बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में एनआईए को एक बड़ी सफलता मिली है। NIA ने दो संदिग्ध आरोपियों को आज सुबह कोलकाता से हिरासत में ले लिया।मुसाविर हुसैन शाज़ेब पर कथित तौर पर कैफे में विस्फोटक उपकरण लगाने का आरोप है और अब्दुल मथीन ताहा को हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। जिस मामले में शुक्रवार को दो लोगों मुसाविर हुसैन शाज़ेब और अब्दुल मथीन ताहा को हिरासत में लिया गया है।
कोलकाता से पकड़े गअ कैफे ब्लास्ट के आरोपी
शुक्रवार सुबह, एनआईए की टीम ने दोनों का पता लगाने के लिए कोलकाता के एक ठिकाने पर पहुंची, जहां दोनों संदिग्ध फर्जी नामों से रह रहे थे। NIA, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दोनों आरोपियों को को हिरासत में ले लिया. जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले शाजेब और ताहा की पहचान की थी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में
बता दें कि 1 माार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में कई ग्राहक और होटल कर्मचारी घायल हो गए थे।
इस मामले में मुजम्मिल शरीफ नाम के अन्य साजिशकर्ता, जिसने मुख्य आरोपी को साजो-सामान और मदद दी थी। एजेंसी ने 29 मार्च को दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। गिरफ्तारी से पहले, एजेंसी ने आरोपियों के कॉलेज और स्कूल के दोस्तों समेत परिचितों से भी पूछताछ की थी।
Discussion about this post