रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसने आते ही खूब वाह वाही भी बटोरी, हालांकि हर मनोरंजन कार्य के पीछे कड़ी मेहनत भी छिपी होती है और उसी मेहनत और संघर्ष को लेकर आज तक के संवाददाता से बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपनी शब्द प्रस्तुत किए है।
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’: आजतक के साथ एक्सकलूसिव बातचीत के दौरान एंकर रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्होंने वीर सावरकर पर फिल्म कैसे बनाई और इस फिल्म को बनाने में उन्हें कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ा। बैरहाल आपको बताते चले कि रणदीप हुड्डा जल्द ही भारत के स्वतंत्रता सैनानियों में से एक रहे विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस पिक्चर का नाम ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर की दमदार परफॉरमेंस की झलक मिली।
सरकार से नही मिली कोई मदद?
हाल ही में बहुत सारी फिल्में ऐसी आईं, जिनपर लगा कि ये प्रापेगैंडा फिल्में हैं। जैसे कश्मीर फाइल्स, द केरल फाइल्स, आर्टिकल 370, फिर वैक्सीन वर आई और अब आपकी फिल्म आ रही है। क्या ऐसी फिल्म बनाने के लिए पैसा सरकार देती है? संवाददाता के ऐसा सवाल करने पर, जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘नहीं, मैंने तो अपना ही पैसा लगाया है। मैं दो साल से ये पिक्चर बना रहा हूं। बहुत तकलीफ में रहा हूं। मुझे तो ऐसा लगता है कि दो साल की काला पानी की सजा मुझे ही हो गई थी। बहुत मुश्किलों से मैंने ये पिक्चर बनाई है। और इसको अगर आप प्रापेगैंडा पिक्चर का नाम देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’
दमदार है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत रणदीप के वायस ओवर से होती है। इसके बाद सावरकर के रूप में वे स्क्रीन पर नजर आते हैं। ट्रेलर के कई दमदार डायलॉग लोगों के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं। ट्रेलर में अभिनेता की शानदार अदाकारी देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। तीन मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में अंकिता लोखंडे की झलक भी देखने को मिली। फिल्म में वे वीर सावरकर की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह, योगेश राहर और रणदीप हुडा ने मिलकर किया है। वहीं, इसकी कहानी, पटकथा और संवाद उत्कर्ष नैथानी और रणदीप ने मिलकर लिखे हैं। यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Discussion about this post