आईपीएल 2024: 22 मार्च को शुरू हो रहे 2024 के आईपीएल सत्र से पहले कई अपडेट्स और गुड न्यूज सामने आ रही है। जिसमे सबसे बड़ी खबर की तरफ रुख करे तो इस सीज़न ऋषभ पंत मैदान पर अपने जलवे दिखाते नज़र आ सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को उनका फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल गया है।
NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट
दरअसल हाल ही में खबर आई थी की दिल्ली कैपीटल्स ने ऋषभ पंत को अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया था, क्योंकि उन्हें एनसीए की तरफ से फिटनेस के मामले में क्लीन चिट नही मिली थी। पंत से जब दिल्ली कैपिटल ने फिटनेस रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने बीसीसीआई का रुख किया मगर बीसीसीआई मैनेजमेंट से भी उन्हें कोई जवाब नही मिला, हालाकि ताज़ा सूत्रों ने अब इसपर अपडेट देते हुए ऋषभ पंत के फिट होने और दिल्ली कैपिटल्स की अगुगाई करने की खबरों में सच्चाई बताई है।
पंत दिल्ली की कप्तानी करते नज़र आ सकते है
खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद वाईजैग में डीसी को ज्वाइन करेंगे, क्योंकि दिल्ली कैपिटल को अपने शुरुआती मैच विशाखापट्टनम में खेलने है, गौरतलब है की पंत किस भूमिका में टीम में शामिल होंगे इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पर कयास यही लगाए जा रहे है की उन्हें ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए पर्दापण के लिए कहा जाएगा।
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया
हालांकि बीसीसीआई और दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक पंत की भूमिका और उनकी आईपीएल में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे दिल्ली टीम को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है इसके बाद 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
Discussion about this post