सीरियल अनुपमा के सेट से साल भर के अंदर दो बड़ी मौतें सामने आई है, गौरतबल है की दोनो एक्टर्स जिस समय दुनिया को अलविदा कह गए, उस समय वो सीरियल के मेन ट्रैक का हिस्सा थे। पहले नीतीश पांडे और अब ऋतुराज सिंह, अनुपमा फेम इन दोनो ही एक्टर्स की अचानक हुई मौत ने उनके प्रशंसक और कई टीवी सिलेब्स को शॉक में डाल दिया है।
59 की उम्र में हुआ निधन
ऋतुराज सिंह की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट को बताया गया है। जहां एक ओर ऋतुराज के परिवार वाले सदमे में है तो दूसरी ओर इस दिग्गज कलाकार की मौत की ख़बर से उनके फैंस और कलीग्स को भी तगड़ा झटका लगा है। हर तरफ बस सन्नाटा ही पसरा है, की मात्र 59 साल की उम्र में ऐज से भी ज़्यादा यंग और फिट दिखने वाले ऋतुराज इतनी जल्दी हमे छोड़ का कैसे जा सकते है।
कब और कैसे हुआ निधन
ऋतुराज के करीबियों से मिली जानकारी के तहत, बीती रात करीब साढ़े 12 बजे उन्हे कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स और CINTAA चीफ के मुताबिक ऋतुराज को पहले से ही पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ इश्यूज थे और वो अंडर मेडिकल ट्रीटमेंट भी थे।
अभिनय की कला के बेहतरीन फनकार के ऋतुराज
ऋतुराज के बारे से सबसे खास बात यही थी की वो जिस भी रोल में घुसते थे उसे अपने शरीर में ढाल भी लेते थे। चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव, लोगो को उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल लगती थी की वो उनके जिस भी किरदार को देखते उसे ही सच मान लेते थे, हालांकि उनकी मौत का सच अभी भी उनके चाहने वालो को नुमुमकिन सा लग रहा है।
Discussion about this post