रुद्र गैस का इश्यू प्राइस के शेयर के मुकाबले 240% चढ़ गए है, 29 फरवरी को 214.39 रुपए पर पहुंच गए है। हालांकि फरवरी की शुरुआत में इस कम्पनी के शेयर 63 रुपए के दाम पर आया था।
शेयर बाज़ार: गुरुवार को 10 परसेंट की तेजी के साथ रूद्र गैस का शेर 214.39 रुपए पर पहुंच गया और रॉकेट की तेजी के साथ कंपनी के शेरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। गौरतलब है कि रूद्र गैस ने अनाउंस किया कि उसे हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड सिद्धू आर्डर मिले हैं जिनकी वैल्यू 9.96 करोड रुपए है। रुद्र गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 119.70 रुपए है।
दो हफ्तों में 63 रुपए से 200 के पार शेयर
8 फरवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रूद्र गैस का शेयर 12 फरवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में रुद्र गैस के शेयरों का दाम 63 रुपए था, जो 15 फरवरी 2024 को बढ़कर 119.70 रुपए पर लिस्ट हुआ। शानदार लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली और रुद्र गैस के शेयर 29 फरवरी 2024 को 214.39 रुपए पर पहुंच गए है और इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 240 परसेंट चढ़ गए हैं।
350 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
रुद्र गैस एंटरप्राइजेज का आईपीओ टोटल 350.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 404.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 286.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल
इनवेस्टर्स को 126000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.99 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.03 पर्सेंट रह गई है। कंपनी के पब्लिक इश्यूका टोटल साइज 14.16 करोड़ रुपये का था।










Discussion about this post