भारत में क्रिकेट को धर्म बनाने में सचिन तेंदुलकर का अहम रोल था। यहां तक कि वे खुद इस खेल के भगवान बन गए, क्योंकि उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
क्रिकेट को आज भारत में धर्म का दर्जा दिया जाता है। इसकी पूजा की जाती है, लेकिन इस खेल को भारत में इतना फेमस बनाने में अहम योगदान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का था। वे खुद भी क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। भारत में क्रिकेट को धर्म क्यों कहा जाता है और सचिन तेंदुलकर क्यों इस खेल के भगवान कहे जाते हैं, इसके पीछे जितने तर्क दिए जाएं, वह कम होंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी का औहदा इस खेल की दुनिया में काफी बड़ा था। सचिन तेंदुलकर की बात आज हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि पूरा देश सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन मना रहा है।
24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे सचिन तेंदुलकर ने हर एक सपना अपने करियर में लगभग पूरा किया। जिस तरह उन्होंने इस खेल की पूजा की, उसी तरह आज उनकी पूजा की जाती है, क्योंकि उन्होंने इस खेल को काफी कुछ दिया। सचिन तेंदुलकर ने छोटी सी उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उनके सामने उस समय के दिग्गज तेज गेंदबाज थे। यहां तक कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस की एक गेंद उनके नाक पर जा लगी थी और खून बहने लगा था, लेकिन सचिन ने मैदान नहीं छोड़ा। यही एक महान क्रिकेटर और एक महान योद्धा की वीरता होती कि वह किसी भी परिस्थिति में विपक्षियों का सामना करे।
अगर सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989
नवासी को खेले गए अपने डेब्यू मैच में भले ही 15 रन बनाए थे, लेकिन उन 15 रनों में भी उनका समर्पण शामिल था। ये समर्पण उनकी बल्लेबाजी में अगले 24 साल तक दिखा। एक समय ऐसा आया, जब उनसे बड़ा क्रिकेटर दुनिया में कोई नहीं था। सचिन के लिए एक-एक मैच रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से भरा रहा। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और वनडे भी रनों के शिखर पर पहुंचे, जहां आज भी वे खड़े हुए हैं। एक दशक से ज्यादा समय पहले उन्होंने रिटायरमेंट लिया था, लेकिन आज भी तमाम विश्व रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज हैं।
सचिन तेंदुलकर की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके आलीशान घरों को देखकर भी लगाया जा सकता है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई ही नहीं बल्कि उनके पास करोड़ों की कीमत का एक बंगला केरल में भी है. वहीं मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है. वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास ब्रिटेन के लंदन मे भी खुद का घर है.
सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया है। इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर जरूर हैं, लेकिन वे अभी 80 शतकों पर भी नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है, जबकि 200 टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन ने अपने नाम किया हुआ है। ऐसे ही तमाम रिकॉर्ड्स और विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। इसीलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
Discussion about this post