Style Actor Sahil Khan Net Worth: Excuse Me… Kya Re?.…Mera Dil Tere Pe Fida Re…. ये गाना आपने अकसर अपने कॉलेज फेज में तो खूब गाया होगा। पर क्या आपको पता है, ये कौन सी फिल्म का गाना है, चलिए फिल्म छोड़िए, पर क्या आपको इस गाने में मौजूद मेन लीड के परे में पता है?? अगर नही तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एक गाने में मौजूद एक्टर साहिल खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे है।
दरअसल साल 2001 में आई फ़िल्म स्टाइल के चंटू-बंटू तो आपको याद ही होंगे, जिनके किरदार में शरमन जोशी और साहिल ख़ान नज़र आए थे। साथ ही, फ़िल्म का गाना Excuse Me… भी काफ़ी हिट रहा था और फ़िल्म को भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, फ़िल्म साहिल ख़ान के लिए तो लकी साबित नहीं हुई मगर शरमन जोशी का करियर चल पड़ा। भले ही साहिल ख़ान फ़िल्मों में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन असल ज़िंदगी में किसी हीरो से कम नहीं हैं। साहिल बहुत ही ज़िंदगी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं। इनके पास, इनकम के इतने सोर्स हैं कि गिनते-गिनते हाथ थक जाएं।
आइए जानते हैं कि साहिल ख़ान की नेट वर्थ कितनी है और इनकी लाइफ़स्टाइल में ऐसा क्या-क्या है जो उसे लग्ज़री कहा जा सके।
Style Actor Sahil Khan Net Worth
साहिल ख़ान की नेट वर्थ लगभग 7 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 58 करोड़ रुपये के बराबर है। इनकी अनुमानित महीने की इनकम लगभग 45 लाख भारतीय रुपये है।
Other Income Source
इनकी इनकम के कई सोर्स हैं, जिनमें वो कुछ पैसा फ़िटनेस ट्रेनर के रूप में कमाते है तो कुछ विज्ञापनों और इंवेस्टमेंट के ज़रिए। साहिल ख़ान एक फ़िल्म के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं। साहिल ख़ान फ़िटनेस ब्रांड्स Hunk Waters, Bigmuscles Nutrition को इंडोर्स करने के हर महीने 5 लाख रुपये से ज़्यादा चार्ज करते हैं। इसके अलावा, HealthXP नामक भारत के प्रमुख ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इनका Divine Nutrition नाम का ख़ुद का ब्रांड भी है। साहिल ख़ान Instagram पर Sponsored या Influencer पोस्ट के लिए 7 लाख रुपये से ज़्यादा चार्ज करते हैं।
इनकम के अन्य सोर्स के अलावा इनका एक “साहिल ख़ान” नाम का YouTube चैनल भी है, जिसे उन्होंने 28 अप्रैल 2017 को जॉइन किया। इनके 2.8 मिलियन Subscribers हैं। YouTube से साहिल ख़ान महीने का लगभग 6 लाख रुपये से ज़्यादा कमाते हैं।
Cars & Bikes Collection
- Mercedes GLS
क़ीमत: 1.3 करोड़ रुपये
- Mercedes Benz Gls
क़ीमत: 1.21 करोड़ रुपये
- Jeep Wrangler Rubicon
क़ीमत: 57 लाख रुपये
- Ford Mustang
क़ीमत: 74 लाख रुपये
- Mercedes E-Class
क़ीमत: 60 लाख रुपये
- BMW 7-Series
क़ीमत: 1.3 करोड़ रुपये
- Harley Davidson
क़ीमत: 12 लाख रुपये
Sahil Khan House
लग्ज़री कार के अलावा, साहिल ख़ान के पास मुंबई के पॉश और इलाक़े में शानदार फ़्लैट है। इनके पास गोवा में कई प्रॉपर्टी भी हैं। इन सबके बावजूद, साहिल ख़ान के पास कई देशों में भी प्रॉपर्टीज़ हैं।
Awards And Achievements
Mसाहिल ख़ान को 2022 में Youth Icon India के लिए भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड, 2022 में Dada Saheb Phalke Award for Fitness Icon of India Award और 21वें सहित कई पुरस्कार हासि कर चुके हैं. 2022 में भारत के Youth Icon के लिए Global Excellence Award मिला था।
आपको बता दें, साहिल ख़ान फ़िल्में कम करते हैं, लेकिन अब वो सक्सेसफ़ुल मॉडल, फ़िटनेस ट्रेनर और YouTuber बन चुके हैं, जो दो दशकों से अधिक समय से इस इंडस्ट्री में हैं। मार्च 2002 में साहिल ख़ान को सलमान ख़ान के साथ Stardust Magazine के कवर पर साथ में दिखे थे। साहिल ख़ान की कई फ़िटनेस चेन, एक रेस्टोरेंट और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है।
Discussion about this post