Heeramandi: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के उन निर्माता और निर्देशकों में से एक है जिनकी फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि भंसाली की मेगा बजट वाली फिल्म्स हमेशा बड़े सेट्स, स्टार्स और चका चौंध से भरी रहती है। हालांकि यह भी सच है कि भंसाली जितना अपनी फिल्म पर पैसा खर्च करते हैं उससे दुगनी मेहनत वह फिल्म में जान डालने के लिए करते हैं। यूं तो भंसाली ने अब तक बड़े पर्दे पर अपना राज जमाया ही है पर अब वह एक नए कंपटेटीव वर्ल्ड में एंटर कर चुके हैं जो है ओटीटी प्लेटफॉर्म का, और एंट्री भी इतनी जबरदस्त की है कि उनकी पहली वेब सीरीज के पोस्टर और सोंग लॉन्च ने ही दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्साह भर दिया है और अब उत्साह को एक नए स्तर पर पहुंचाने के लिए भंसाली ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है।
हीरामंडी रिलीज़ डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार मेगास्टार और फिल्म की कास्ट समेत भरे खुले आसमान में एक ड्रोन शो के जरिए हीरामंडी की रिलीज डेट अनाउंस की गई। गौरतलब है कि यह ड्रोन शो बुधवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मुंबई में हुए एक बड़े इवेंट में किया था। आपको बता दे कि भंसाली की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के साथ एक कोलैबोरेशन का पार्ट है जिसका फर्स्ट लुक और टीजर बेहद ही शानदार रहा है और फिल्म की रिलीज डेट 1 मई रखी गई है, जो रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम करेगी।
हीरामंडी की कहानी में क्या है खास
फिल्म के रिलीज हुए टीजर से जितना अंदाजा लगे लगाया जा सकता है वह यह है कि हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा शो की कहानी को बयां करता है। भारत और पाकिस्तान बंटवारे से पहले की ये कहानी लाहौर के एक मोहल्ले पर बेस्ड है जो तवायफों की है, तवायफों के इस मोहल्ले में पावर की अपनी एक जंग चलती है और बड़ी-बड़ी सियासतों से इनका कनेक्शन है। देश के बंटवारे के बीच हीरामंडी के सिनॉप्सिस फिल्म में लीड का रोल निभा रही मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के बीच एक पावर बैटल का दावा करता है।
हीरामंडी स्टारकास्ट
फिल्म में आपको लीड रोल में मनीषा कोइराला मल्लिकाजान के किरदार में नजर आएंगी और सोनाक्षी सिन्हा फरदीन के किरदार में। इसके अलावा हीरामंडी में रिचा चढ्ढा, अदिति राव हैदरी, शरमीन सहगल और संजीदा शेख भी नजर आने वाली है। शो की कास्ट के साथ-साथ इसके विजुअल्स, सेट और म्यूजिक भी बहुत शानदार होने वाले हैं और जल्दी ही शो का ट्रेलर भी रिलीज किया जाने वाला है।
Discussion about this post