नई दिल्ली: संजीव भसीन, जो एक जाने माने स्टॉक एनालिस्ट है, उन्होंने अन्य बैंकों की तुलना में आरबीएल बैंक में ज़्यादा क्षमता देखते हुए उस पर दाव लगाने की सलाह दी है। जिसके लिए उन्होंने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है। इसके शेयर ने पिछले दो साल में शानदार रिटर्न दिए है।
IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर के साथ जाने माने इन्वेस्टर और बिज़नेस ऑथर संजीव भसीन ने ईटी नाउ स्वदेश के साथ खास बातचीत में आरबीएल बैंक पर अपना विश्वास जताया है। उनका मानना है की ये बैंक निजी क्षेत्र के आने वाले महीनों में अन्य बैंकों से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है। जिसके चलते उन्होंने निवेशकों को उन्होंने 250 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
साल भर में दिया है 77 फीसदी रिटर्न
आरबीएल बैंक ने सालाना आधार पर अपने शेयरों में 4.81% की गिरावट देखी। हालांकि, पिछले तीन महीनों में तेज़ी का ट्रेंड दिखाते हुए इस बैंक ने 15.60% की स्टॉक बढोतरी के साथ निवेशकों को 77.11 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले दो वर्षो में स्टॉक दुगने से भी अधिक हो गया है जिसकी बढ़ोतरी दर्ज 104.33% है। 52 सप्ताह की रेंज के बीएसई पर 300.50 रुपए से 131.60 रुपए के साथ 26 फरवरी तक इस बैंक का मार्केट कैप 16,414.82 करोड़ रुपए था।
आज कैसा रहा प्रदर्शन?
शुक्रवार को यह 269 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह तेजी के साथ खुला। इसने ऊंचे में 274.4 रुपये का ऊंचा स्तर छुआ। सोमवार को आरबीएल बैंक का शेयर 3.70 रुपये की मजबूती के साथ 272.70 रुपये पर बंद हुआ।
Discussion about this post