नमस्कार 4 SIDES TV में आशुतोष आपका स्वागत करता हूं… तो लीजिये डीएमके सांसद सेंथिल कुमार को अपनी गलती का अहसास हो चुका है…. और उन्होंने अपने विवादित बयान पर आखिरकार माफी मांग ही ली है….. कि उन्होंने जो कहा था वो गलत कहा था..
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने विवादित बयान दिया था.. उन्होंने बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए कहा था कि.. बीजेपी हिंदी भाषी राज्यों में ही जीत सकती है… जिन्हें हम ‘गोमूत्र राज्य कहते हैं….अब उन्होंने अपने इस बयान पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी है…. इसी मामले पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट..
और आखिरकार डीएमके सांसद सेंथिल कुमार को अपनी गलती का अहसास हो गया है.,,.और उन्होंने अपने शर्मनाक बयान पर माफी मांग ली है….बतादें कि उनके इस शर्मनाक बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने जमकर घेरा और उनसे माफी की मांग की थी… जिसके बाद सेंथिल ने माफी मांगी है उन्होंने कहा कि… अपनी ‘गोमूत्र’ टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस ले लिया है. हिंदी पट्टी के राज्यों के खिलाफ गोमूत्र वाली टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं.”…
उन्होंने आगे कहा, “कल अनजाने में मेरी ओर से दिया गया बयान, अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा. मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं…. मुझे इसका अफसोस है.” इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “उन्होंने सदन में की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी…. इंडिया गठबंधन की स भी पार्टियां उनके साथ खड़ी थीं…. क्या ये पार्टियां देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं? इस देश को कोई बांट नहीं सकता….. भारत के कुछ सदस्य जो देश को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपनी साजिश में असफल होंगे.”…
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंथिल कुमार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “इन लोगों की सोच हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है…. ये लोग भारत की संस्कृति मिटाने की साजिश रच रहे हैं.” सेंथिल कुमार की इस विवादित टिप्पणी पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी चुप क्यों हैं?…
सेंथिल ने माफी तो मांग ली है… लेकिन उनके इस बयान से ये भी जाहिर हो रहा है.. कि इंडिया गठबंधन में कहीं ना कहीं दरार आती जा रही है…
ताजातरीन खबरों में बने रहने के लिए देखते रहीये 4 साइड्स टीवी
Discussion about this post