Shaitaan Movie Review: आज सिनेमाघरों में प्रस्तुत हो चुकी फिल्म शैतान को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अब तक 35 हज़ार टिकट्स बिक चुके है। हॉरर-थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि कुछ खबरों के मुताबिक शैतान को फेमस गुजराती फिल्म वाश का हिंदी रीमेक भी माना जा रहा है।
क्या है शैतान की कहानी?
चार्टर्ड अकाउंटेंट कबीर दसवीं क्लास में पढ़ रही अपनी बेटी जानवी (जानकी बोधीवाला) और आठ साल के नटखट बेटे ध्रुव (अंगद राज) और पत्नी ज्योति (ज्योतिका) को लेकर फार्महाउस छुट्टी मनाने जाता है। रास्ते में एक अजनबी वनराज (आर माधवन) उसकी बेटी को वश में कर लेता है। फिर वनराज उनके फार्महाउस पर भी पहुंच जाता है। काले जादू के चलते वश में आ चुकी जानवी उसके हर आदेश का पालन करती है। वनराज चाहता है कि कबीर और ज्योति उसे जानवी को ले जाने की अनुमति दें। वह खुद को भगवान कहता है। क्या उसके मंसूबे कामयाब होंगे? कबीर अपनी बेटी को उसके चंगुल से निकाल पाएगा या नहीं, कहानी इस संबंध में हैं।
फिल्म ‘शैतान’ की कास्ट
इस सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। फिल्म 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म की कास्ट की बात करें, तो इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, जो ‘शैतान’ से अपनी बेटी को बचाते नजर आएंगे। वहीं ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। आर माधवन भी काफी समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म में जानकी बोदीवाला और अंगद माहॉलै भी मुख्य भूमिका में हैं।












Discussion about this post