हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर की गिनती सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में की जाती है.. वे पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे…. लेकिन उनमें खुद इतना हुनर कि उन्हें शायद कभी इस नाम की जरूरत ही नहीं पड़ी.. अपने अभिनय के दम पर उन्होंने चार राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते… फोर साइडस की ओर से शशि कपूर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई……
शशि कपूर अपने जमाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे… अपनी अदाकारी से वह फिल्मों में जान डाल देते थे। उन्होंने देश-विदेश में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई… जब शशि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कहा.. तब हिंदी सिनेमा को बहुत बड़ा झटका लगा था… आज भी उनकी फिल्में और डायलॉग्स लोगों के दिलों में जिंदा हैं। शशि कपूर के जन्मदिवस के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पहालुओं पर एक नजर डालते है
शशि कपूर की एक फिल्म का नाम सिद्धार्थ था जिसमें सिमी ने शशि कपूर के अपोजिट काम किया था. ये एक इंडो-अमेरिकन फिल्म थी… जिसके डायरेक्टर कॉनरेड रुक्स थे…. इस फिल्म के एक सीन में सिमी को शशि के सामने न्यूड खड़ा दिखाया गया था… और उनके हाथ फोल्ड दिखाए गए थे. यह बॉलीवुड के इतिहास में पहला न्यूड सीन था…. इस सीन को दो इंग्लिश मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिली थी जिसके कारण काफी विवाद हो गया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था…. इस वजह से फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया था.
Discussion about this post