परम पूज्य गिरीराज शरणजी के सानिध्य में आयोजित श्री श्याम आराधना अखण्ड ज्योति रथ का हैदराबाद में स्वागत किया गया…. बतादें कि.. 21 मार्च 2024 को खाटू श्यामजी से शुरू श्री श्याम आराधना अखण्ड ज्योति रथ कन्याकुमारी होते हुए चार धाम, बारह ज्योतिर्लिंग समेत पूरे भारत में भ्रमण करेगा… इस दौरान रथ का हैदराबाद में आगमन हुआ.. श्री श्याम का रथ महेंद्रा हिल्स के श्री पहाड़ी श्याम मंदिर पहुंचा.. जहां पर श्री श्याम आराधना अखण्ड ज्योत रथ का भव्य स्वागत किया गया… मंदिर के परामर्शदाता ने जानकारी दी कि… श्री श्याम आराधना अखण्ड ज्योति रथ 38000 किलोमीटर की यात्रा तय कर 132वें दिन 31 जुलाई की शाम श्री पहाड़ी मंदिर पहुंचा.. जहां रथ का भव्य स्वागत मंदिर के परामर्शदाता अरुण डाकोतिया ने नेतृत्व में किया गया.. इस कार्यक्रम से जुड़ी और जानकारी दे रही हैं. 4 साइड न्यूज की संवाददाता शालीमार जायसवाल….
Discussion about this post