कर्नाटका के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि कर्नाटका के स्थनीय लोगों को प्राइवेट फर्मों में ‘सी’ और डी’ ग्रेड के पद पर 100% आरक्षण दिया जाएगा, सिद्धारमैया के इस आदेश पर जमकर बवाल मचा। फिलहाल सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया है। कर्नाटका के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, “मैंने देखा कई लोगों को इस बारे में आशंका है|हम इस भ्रम को दूर करेंगे और मुख्यमंत्री के साथ बैठकर हल निकालेंगे ताकि कोई प्रतिकूल प्रभाव ना हो।”
वहीं बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि इस विधेयक को टेक्नालॉजी सेक्टर में अपनी अग्रणी स्थिति को प्रभावित नहीं करने देना चाहिए और उच्च कुशल भर्ती के लिए छूट होनी चाहिए।
कई राज्यों से नौकरी का सपना लेकर लोग खासकर युवा बेंगलुरू आते है, बेंगलुरू में स्थानीय और वैश्विक तकनीकी कंपनियां स्थित हैं, जो युवाओं के लिए नौकरी के ढेर सारे अवसर ला रही हैं।अन्य शहरों की तुलना में, बैंगलोर कैरियर के अवसरों के मामले में पहले स्थान पर है ऐसे में सिद्धारमैया के इस ऐलान से लोगों को बड़ा झटका लगा।
Discussion about this post