पीड़िता ने सुनाई आपबीती: एफआईआर दर्ज कराते हुए, अपनी हॉरर स्टोरी को बया करते वक्त, पीड़िता ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपी वारदात के दौरान लगातार मुक्का लात बरसाते रहे, इसके अलावा उन्होंने मेरे साथ रेप करने के बाद मेरे पति के हाथ बांधकर उसे भी पीटा। महिला ने आगे कहा, मुझे कहा वो लोग मेरी हत्या ही कर देंगे, पर ईश्वर की दया से मैं जीवित हूं।
कब और कहा हुई ये वारदात
बता दे कि स्पेन की महिला के साथ ये वारदात झारखंड, दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई थी। 28 साल की स्पैनिश महिला अपने 64 साल के पति के साथ बांग्लादेश से अलग अलग बाइक टूर पर निकली थी और झारखंड के रास्ते नेपाल जा रहे थे। इसी दौरान, 1 मार्च को उसके साथ यह घटना घटी। घटना का पता चलने के बाद, मामले की गंभीरता देखते हुए हंसडीहा थाना क्षेत्र के एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
तीन गिरफ्तार, चार की हो रही जांच
मामले की कार्रवाई का जायेज़ा देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने कहा कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई और अपराध में शामिल 7 लोगों में से तीन को जेल भेज दिया गया है। अन्य चारों की तलाश भी जारी है जिन्हें जल्दी पकड़ कर सक्सेस तक सजा दी जाएगी।

बीजेपी ने राज्य सरकार को लपेटे में घेरा
झारखंड में झकझोर देने वाली घटना को लेकर केंद्र सरकार के राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा निकलते हुए, इस वारदात को लेकर कहा, “ऐसी घटना राज्य के लिए कलंक है और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती हैं। यहां विदेशी भी सुरक्षित नहीं है पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए ऐसे अराजकतावादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिसमें सरकार पूरी तरह से सफल हो गई है”।










Discussion about this post