हैदराबाद के धूलपेट में आकाशपुरी हनुमान मंदिर, एक लोकप्रिय हनुमान मंदिर है… जिसमें 51 फीट की हनुमान मूर्ति स्थापित है… हर साल इस मंदिर से गौशमहल विधायक राजा सिंह रामनवमी का भव्य शोभायात्रा की शुरुआत करते हैं… इसमें झाँकिया भी देखी जा सकती हैं…. रामनवमी के अवसर पर हर साल की तरह आकाशपुरी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरु हुई… जो रामकोट हनुमान व्यायामशाला में समाप्त हो गई… इस शोभायात्रा में सबसे विशेष बात यह रही कि जैसा आयोध्या में रामलला की प्रतिमा को रूप रेखा दी गई… ठीक उसी तरह राम की प्रतिमा का निर्माण किया गया… इस भव्य शोभा में सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया… धूलपेट से लेकर बेगमबाजार और अन्य स्थानों पर चाय नाश्ता और प्रसाद की व्यवस्था भरपूर मात्रा में की गई…. सभी भक्तों को ध्यान में रखते हुए इस कड़क धूप में हर जगह पानी और नाश्ते की व्यवस्था थी..
Discussion about this post