गौतम गंभीर इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में आईपीएल 2024 की ट्रॉफी KKR ने अपने नाम की। इसी के साथ
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम आईपीएल के तीन ट्रॉफी कर ली। आईपीएल 2024 में KKR के मेंटर गौतम गंभीर थे और टीम को टूर्नामेंट में उन्होंने ही गाइड किया था। टीम के जीतने के बाद उनकी मेंटरशिप के काफी तारीफ़ की जा रही है। आईपीएल फाइनल में KKR ने SRH को 8 विकेट से हरा कर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल मैच के बाद शाहरुख़ खान गौतम गंभीर से काफी खुश नज़र आएं। शाहरुख़ ने गौतम गंभीर के माथे पर किस कर उनकी सराहना की। आपको बता दें की आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर LSG के मेंटर थे। इस आईपीएल सीजन में उन्होंने LSG को छोड़ कर KKR को ज्वाइन कर लिया।
शाहरुख़ ने गंभीर को ऑफर किया था ब्लेंक चेक, 10 साल तक KKR से जुड़े रहने के लिए किया था डील
रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरस्टार शाहरुख़ खान और गौतम गंभीर की मुलाकात काफी सालो पहले ही हो चुकी है और दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। शाहरुख़ और गंभीर की मुलाकात साल 2018 से 2022 में अक्सर हुआ करती थी। शाहरुख़ ने गंभीर को मन्नत अपने घर मीटिंग के लिए भी बुलाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ खान ने गौतम गंभीर को ब्लेंक चेक का ऑफर दिया था और उन्होंने गौतम गंभीर को KKR टीम को दस साल तक संभालने और गाइड करने के लिए कहा था। वही गंभीर को LSG टीम में अपना कुछ खास स्कोप नज़र नहीं आ रहा था और उन्होंने साल 2023 में ही LSG टीम को छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने KKR को गाइड करने का फैसला लिया और यह फैसला उन्होंने जल्दीबाज़ी में नहीं बल्कि सोच समझ कर लिया।
गंभीर ने KKR टीम को आईपीएल 2024 के ऑक्शन के टाइम पर भी गाइड किया था और उन्होंने रणनीति बनाकर मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में ख़रीदा था। गंभीर के आने के पहले KKR टीम का परफॉरमेंस अच्छा नहीं था और टीम मेंबर्स अच्छे फॉर्म में नहीं थे। वही गौतम गंभीर के आने बाद टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है और टीम के परफॉरमेंस में भी काफी सुधार देखने को मिला है। KKR ने आईपीएल के इस सीजन में काफी अच्छा परफॉर्म किया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बानी रही। वही आईपीएल फाइनल में टीम में इस सीजन दूसरी टॉप SRH को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। टीम KKR ने फाइनल में काफी बेहतरीन परफॉरमेंस किया और
मैच को एकतरफा बना दिया।
बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच
खबरों की मानें तो गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बन सकते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में गंभीर का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की इस बार टीम इंडिया का हेड कोच कोई इंडियन ही होगा। गंभीर की मेंटरशिप स्किल को देखकर ऐसा लग रहा हैं गंभीर टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। हालांकि अभी बक्सी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 27 मई को टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख थी।












Discussion about this post