आज खुलेगा Popular Vehicle & Services का IPO, पैसा लगाने से पहले ज़रूर जाने ये डीटेल्स
पॉपुलर वीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है जो शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालो के लिए काफी बड़ा ऑफर बनकर उभर सकता है। इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी की 602 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यहां हम आपको ऐसी 10 बातें बता रहे हैं जो आपके लिए सब्सक्रिप्शन से पहले जानना जरूरी है।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे, पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का यह इश्यू 14 मार्च को बंद होगा। कंपनी का बिजनस
1- पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज बैकग्राउंड
ऑटोमोबाइल डीलरशिप के कंप्लीट ईकोसिस्टम से जुड़ी यह कंपनी नए वाहनों की बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज का डिस्ट्रीब्यूशन, पुराने वाहनों की बिक्री और एक्सचेंज, ड्राइविंग स्कूलों को ऑपरेट करती है और थर्ड पार्टी फाइनेंशियल एंड इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स की बिक्री में भी शामिल है।
2- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आउटलुक
भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट्स में से एक है। देश में सालाना दो करोड़ से अधिक गाड़ियां बिकती हैं जो देश की इकॉनमी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक अहम भूमिका निभा रही है। देश की जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी करीब 7.1 फीसदी पहुंच चुकी है।
3- कितना है आईपीओ का साइज
इस आईपीओ में 84 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1.19 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी।
4- प्राइस बैंड
पॉपुलर वीकल्स ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये रखा गया है। अपर एंड पर कंपनी की 602 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
5- किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व
इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं, जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी रखा गया है।
6- फाइनेंशियल परफॉरमेंस
फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 41 फीसदी की तेजी के साथ 4,875 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 91 फीसदी तेजी के साथ 64 करोड़ रुपये रहा।
7- पैसों का क्या करेगी कंपनी
कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी। साथ ही जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।
8- कितना चल रहा है GMP
मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक पॉपुलर वीकल्स एंड सर्विसेज का जीएमपी अनलिस्टेड मार्केट में 25 रुपये चल रहा है।
9- बुक रनिंग मैनेजर
इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ और सेंट्रम कैपिटल को बुक रनिंग मैनेजर बनाया गया है। लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
10- शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग
इस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 15 मार्च को फाइनल होगा जबकि इसकी लिस्टिंग 19 मार्च को हो सकती है।
Discussion about this post