साल 2024 भी 2023 की भाती ही Small Cap companies और Penny Stock ट्रेडर्स के लिए खुशियों भरा रहा है। मौजूदा साल स्मॉल कैप कंपनीज़ और पेनी स्टॉक में तगड़ी तेज़ी और खरीदारी देखने को मिल रही है।
जिसकी शुरूआत हुई तो Suzlon Energy के स्टॉक से हुई पर उसमे अब और भी नाम जुड़ रहे है, और इसी में से एक ऐसे स्टॉक भी है जिसकी वैल्यू मात्र ₹7 है। बड़ी बड़ी कंपनियां भी इस कम्पनी भी इस स्टॉक के आगे मात खा रही है।
Garment Mantra Lifestyle का है ये स्टॉक
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 2 से 3 सालों से अच्छा मुनाफा प्रदान किया है चाहे वह रिटर्न की बात हो या फिर बोनस शेयर, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट की। और यह दो-तीन माध्यम ऐसे होते हैं जिससे निवेशकों की हमेशा एक्स्ट्रा कमाई और भविष्य में काफी तगड़ा प्रॉफिट मिलने की संभावनाएं भी रहती हैं।
Bonus, Stock Split
आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2015 में ₹16 प्रति शेयर के IPO की माध्यम से बाजार में कंपनी ने एंट्री ली थी। और तब से अब तक निवेश को बनाए रखने वाले लोगों ने तगड़ी कमाई की है। साल 2020 में अपने इन्वेस्टर्स को करीब 1:2 में बोनस शेयर प्रोवाइड किया था, तो वही साल 2022 में ₹10 की फेस वैल्यू वाले 10 equity shares को लगभग 10 बराबर हिस्सो मे बाटा था।
Discussion about this post