कोविद के बाद एनएससी पर त्रिवेदी टरबाइन शेर की कीमत लगभग 50 से बढ़कर 480 के स्तर पर पहुंच गई है जिसके चलते त्रिवेणी टरबाइन के शेर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।
Triveni Turbine Shares: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने त्रिवेणी टर्बाइन शेयर्स पर अपनी अपनी खरी राय रख दी है। जहां एक और मोतीलाल ओसवाल आने त्रिवेदी टरबाइन शेयरों को 540 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हुए ‘खरीदने’ के सिफारिश की है तो दूसरी ओर शेयरखान ने मल्टीबैगर स्टॉक को 550 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हुए ‘खरीदने’ का अप्रूवल दे दिया है। वहीं अगर त्रिवेदी टरबाइन के मल्टीबैगर रिटर्न की बात करें तो चार साल में कंपनी ने निवेशकों को 807% का रिटर्न दिया है कोविद की बात की रैली में से पर त्रिवेदी टरबाइन शेर की कीमत 50 से बढ़कर 480 रुपए स्तर पर पहुंच गई है।
ये है ब्रोकरेज की राय
शेयर मार्केट के जाने-माने एक्सपर्ट्स जैसे कि मोतीलाल ओसवाल और शेयरखान ने अपनी-अपने रिपोर्ट्स में त्रिवेणी टरबाइन शेर को लेकर अपनी राय रखी है।
शेर खान का कहना है, “हमने अपने कॉल वैल्यूएशन को उच्च लाभप्रद बनाने के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 और फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए अपने अनुमानों को संशोधित किया है, हमारा मानना है कि एक मजबूत विकास प्रोस्पेक्टस और मजबूत ROA/ROCE अनुपात को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की गुंजाइश है। हम 550 रुपए के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ त्रिवेदी टरबाइन लिमिटेड पर अपनी ‘खरीद’ रेटिंग की सिफारिश बरकरार रखते हैं”।
तो वही मोतीलाल ओसवाल ने कहा “ये शेयर वर्तमान में, 41X/31X FY25E/26E P/E पर कारोबार कर रहा है हम उच्च लागत को ध्यान में रखते हुए अपने अनुमानों में बदलाव करते हैं, क्योंकि कंपनी अपनी आफ्टर मार्केट उपस्थिति का विस्तार करने के लिए नई बाजार में प्रवेश कर रही है हम मूल्यांकन को 26 मार्च तक आगे बढ़ते हैं और 540 रुपए के रिवाइज टारगेट के साथ ‘खरीद’ रेटिंग दोहरा रहे हैं”।
कंपनी के शेयरों के हाल
मार्च 2020 के अंत में त्रिवेदी टरबाइन शहर की कीमत लगभग ₹50 प्रति शहर के स्तर पर आ गई थी और आज टरबाइन शहर की कीमत लगभग 480 रुपए है।
बीते 1 साल में त्रिवेदी शेर की कीमत 40% तक बढ़ी। पिछले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 20% से थोड़ा अधिक वृद्धि हुई और लास्ट मंथ में त्रिवेणी टरबाइन शेयर की कीमत में 25% की बढ़ोतरी आई है। इसका मतलब है कि मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 4 वर्षों में 860 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
Discussion about this post