मंगलवार को कैपिटल गुड्स कैटेगरी की माइक्रो कैप कंपनी तापड़िया टूल्स का स्टॉक 3.21 रपए पहुंच गया।
Penny Stock Target Price: तापड़िया टूल्स ने प्रति शहर ₹20 का बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है इस शहर को खरीदने के लिए तगड़ी डिमांड देखने को मिली है हालांकि कैपिटल गुड्स कैटेगरी की माइक्रो कैप कंपनी तापड़िया टूल्स का स्टॉक मंगलवार को जब 3.021 पर पहुंचा तो इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस बना जिसको खरीदने के लिए निवेशक मार्केट में टूट पड़े। इसके साथ ही ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शहर में और तेजी आ सकती है कंपनी के शेर ₹7 तक भी जा सकते हैं।
ये कहते है दिसंबर तिमाही के नतीजे
तापड़िया टूल्स के प्रॉफिट जहां दिसंबर 2022 की समाप्त तिमाही में 19.29 करोड रुपए था। साल 2023 की दिसंबर के माही में यह शुद्ध लाभ 46.24 प्रतिशत बढ़कर 28.21 करोड रुपए हो गया। Q3FY24 में बिक्री Q3FY23 में 193.32 करोड रुपए से 7.59% बढ़कर 208.58 करोड रुपए हो गई।
कंपनी ने क्या किया
साल 1996 में स्वीडन की एक प्रतिष्ठित कंपनी के साथ मिलकर भारत में हैंड टूल्स बनने का निर्माण शुरू किया और तब से लगातार अपने सहयोगियों की सटीक तकनीक के साथ भारत में सभी हैंड टूल्स का प्रोडक्शन भी कर रहा है। टूल्स की क्वालिटी, स्पेशलिटी, लुक और पैकिंग में लगातार सुधार के साथ, कंपनी की विनिर्माण सुविधाओं में एक आधुनिक फोर्ज शॉप, मशीन शॉप, हीट ट्रीटमेंट, पॉलिशिंग निकल क्रोम प्लाटिंग, भी शामिल है। तापड़िया टूल्स की सुविधा दो आधुनिक कारखाने में निर्मित होती हैं जो नासिक और गोवा में होते हैं नासिक मुंबई से लगभग 190 किलोमीटर और गोवा मुंबई से लगभग 600 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
Discussion about this post