बात जेल में बंद महाठग सुकेश की.. जो इन दिनों जेल में लग्जरी लाइफ जी रहा है…. सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे देश के सबसे बड़े जेल सिस्टम की धज्जियां उड़ाई है,.. वो कैसे आइये आपको बताते हैं…
anchor- जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की करतूतों पर नजर डाली जाए.. तो ये फेहरिस्त बड़ी लंबी है…. ऐसा कोई पहली बार नहीं है… कि उसकी कोई करतूत सामने आई हो, आपको याद होगा जब मंडोली जेल में उसके सेल की तलाशी ली गई थी, तो वहां से चौंकाने वाली बरामदगी हुई थी… और उससे भी पहले उसने जेल के तमाम अधिकारियों को रिश्वत देकर उनको एक तरह से मुसीबत का नज़राना दिया था….
महाठग सुकेश की करतूतें आ रहीं सामने
जेल में लग्जरी लाइफ जी र हा सुकेश
सुकेश ने जेल सिस्टम की उड़ाई धज्जियां
जेल में छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा
महाठगी के इल्जाम में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे-बैठे कई लोगों को खून के आंसू रुलाये हैं…. लेकिन उसी सुकेश चंद्रशेखर को सलाखों के पीछे सुबकते देखा गया है… और वजह है जैकलीन फर्नांडीज…. लेकिन फिर सवाल ये है.. कि अपनी ठगी से सैकड़ों लोगों को खून के आंसू रुलानेवाले सुकेश चंद्रशेखर की ये हालत आखिर कैसे हुई?…
तो जेल की दीवारों को लांघकर सामने आई कुछ तस्वीरों ने बहुत कुछ उजागर कर दिया है…. ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं… कि जेल में इस महाठग की हालत क्या है?.. और क्यों है?…. जानकारी के मुताबिक… कुछ अरसा पहले ही सुकेश के सेल से छापा मारा गया था…. और वहां से ऐसी-ऐसी चीजें मिली, जिनके बारे में कोई आम कैदी सोच भी नहीं सकता.
जेल अधिकारियों को उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत वाली गुच्ची की चप्पलें.. और 80 हज़ार रुपये के दो जींस मिली… जी हां, डेढ़ लाख के चप्पल और 80 हजार की जींस. यानी सख्ती के तमाम दावों के बावजूद इस छापेमारी से करीब दो सौ करोड़ की ठगी समेत कई दूसरे मामलों में बंद सुकेश चंद्रशेखर की जेल में चलती ऐशो-आराम भरी लाइफ का एक बार फिर खुलासा हुआ….
सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ (CRPF) की टुकड़ी के साथ छापेमारी की थी. छापे की कार्रवाई खत्म होने के बाद महाठग सुकेश भावुक हो गया और जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा.
कहते हैं कि सुकेश का कभी तिहाड़ जेल में सिक्का चलता था…. सेल में ना सिर्फ़ ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद थीं, बल्कि सेल की असली तस्वीरें कभी बाहर ना आ सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के सामने पर्दे तक टांग दिए जाते थे. इसके अलावा उसके पास रुपये-पैसे और ऐशो-आराम की चीजें तो होती ही थी. लेकिन धीरे-धीरे जेल में उसका ये तिलिस्म टूट गया और उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई. लेकिन ये जांच सिर्फ सुकेश ही नहीं बल्कि उन तकरीबन सौ जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मुसीबत लेकर आई, जिनकी पुश्तो-पनाही में सुकेश का ये सारा मायाजाल चल रहा था….
Discussion about this post