सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा है । सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि इस वक्त बीजेपी सत्ता के नशे में चुर है। उन्हें नीचे लाना ही होगा। सुनीता केजरीवाल ने कहा मैं हरियाणा की बहूं हूँ तो केजरीवाल शेर है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शून्य से शुरुआत की, दिनरात मेहनत कर अपनी पार्टी बनाई और पहले ही चुनाव में दिल्ली के सीएम बन गए. जो शायद बीजेपी को ये बात हजम नहीं हो रही है।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी लंबे समय तक राजनीतिक खामोशी के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सक्रिय भूमिका में आ गई हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और इधर चुनावों से जुड़ी गतिविधियों में वह वोटरों का रुख आम आदमी पार्टी की ओर मोड़ने में जुट गई हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह जनता से मुखातिब हुई हैं. बीच बीच में ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपनी पुरानी छवि के विपरीत अपनी बात रखी. हरियाणा के पंचकुला में आम आदमी पार्टी की ओर से भगंवत सिंह मान, संजय सिंह के साथ मिलकर केजरीवाल की गारंटी लॉन्च की.
20 जुलाई को हरियाणा में सुनीता केजरीवाल ने कहा, अरविंद ने जीरो से शुरुआत किया था… अपनी पार्टी बनाई…पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए… स्कूलों को कायाकल्प किया…. अब तक ऐसी कोई ऐसी पार्टी है जिसने स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक सब कुछ बदलकर रख दिया हो…?
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल चोर हैं… अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं तो कोई ईमानदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं और अब हरियाणा के लोगों को काम करना है भाजपा का सूपड़ा साफ करना होगा.
सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में दिए बयान में कहा कि मैं हरियाणा की बहू हूं… मोदी जी ने हरियाणा के लाल को अंदर डाल कर आप को ललकारा है… केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकने वाले नहीं. इसी महीने जुलाई के पहले हफ्ते में आबकारी नीति मामले में लोगों से समर्थन का आह्वान करते हुए वीडियो जारी करके कहा था कि केजरीवाल एक ईमानदार, शिक्षित और देशभक्त व्यक्ति हैं. यदि जनता उनका समर्थन करने से इनकार कर देती है तो आप नेता के साथ जो व्यवहार किया गया है, उसे देखते हुए भविष्य में कोई भी पढ़ा लिखा आदमी राजनीति में शामिल होने का साहस नहीं करेगा.
Discussion about this post