विवादों से घिरे NEET-UG परिक्षा पर आज सर्वोच्च न्यायलय अपना फैसला सुना सकती है, साथ ही इस मामले से जुड़े करीब 40 से भी अधिक याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है|5 मई को आयोजित हुई परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितता सामने आई है, जिसके बाद 23 लाख छात्र सर्वोच्च अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, नीट परिक्षा दोबारा होगी या नहीं, ये फैसला आज सुप्रीम कोर्ट को करना है|
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आज NTA की याचिका पर भी आज सुनवाई करेगा जिसमें NTA ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बिहार की घटना एक अपराधिक गतिविधी है और बिहार में जिन घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है, उनकी लगातार जांच जारी है NTA ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब भी दाखिल कर दिया है|
बिहार पुलिस की तरफ से जांच शुरू की गई थी, जिसे ईओयू विंग को सौंप दिया गया था. इसके बाद केंद्रीय स्तर पर नीट मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को ट्रांसफर कर दी गई, NTA ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद 17 संदिग्ध उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं|
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 11 जुलाई को नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाल दी थी. इन याचिकाओं में नीट-यूजी 2024 के आयोजन में कथित तौर पर हुए अनियमितताओं की जांच करने, परीक्षा रद्द करने और नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है|
Discussion about this post