सूर्यकुमार यादव को एंकल और ग्रोइंग इंजरी के कारण सर्जरी करानी पड़ी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सूर्य कुमार यादव आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मुंबई इंडियंस की तरफ से भी सूर्यकुमार यादव की उपलब्धता को लेकर स्पष्टीकरण नहीं दी गई है।
IPL 2024: स्पोर्ट्स हर्निया से ग्रसित होने के चलते, हाल ही में सर्जरी कराकर मुम्बई इंडियन्स के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव फिलहाल रिकवरी फेज़ में हैं लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव आईपीएल के लिए हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं जिससे मुंबई इंडियंस के फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
मुंबई इंडियंस के कोच ने कही यह बात
मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम मुंबई इंडियंस से संपर्क में है और सूर्यकुमार यादव को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि मौजूदा समय में बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में सूर्यकुमार यादव रिहैब पूरा कर रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिन पहले ही एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर बताया था कि वह बहुत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
इंस्टाग्राम पर किया अपडेट
एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक टूटा हुआ दिल शेयर किया है और इस स्टोरी को देखने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी की तरफ से उन्हें मेडिकल फिटनेस पर अभी अप्रूवल नहीं मिला है। जिससे ऐसे कयास भी लगाए जा रहे है की सूर्यकुमार यादव आईपीएल के पहले फेज या यूं कहे कि पूरे आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं और अगर ऐसा होता तो यह मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Discussion about this post