एक बार फिर आम आदमी पार्टी आरोपों के कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है. इस बार पार्टी की ही नेता राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए पर गंभीर आरोप लगाया…
anchor- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया… पुलिस सूत्रों ने दावा करते हुए कहा… कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई… कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया…
दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन सेल के एक अधिकारी ने कहा कि कथित घटना के संबंध में दो कॉल मिली थी। पहली कॉल सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर आई थी… पहली कॉल में किसी ने अपना नाम नहीं बताया। लेकिन सुबह करीब 9 बजकर 54 मिनट पर दूसरी कॉल मिली… कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसका नाम स्वाति मालीवाल है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस की तीन वैन मौके पर पहुंची… लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री आवास के अंदर दाखिल नहीं हुई.. इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां पर नहीं मिली… प्रोटोकॉल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती.. पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है…
वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कथित घटना के बारे में अफवाहों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा।कपूर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि एक पूर्व महिला अध्यक्ष मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से जवाब देने को कहा।
Discussion about this post