शेयर मार्केट में बादशाहत रखने वाला मल्टी फैसिलिटेटेड टाटा ग्रुप कथित तौर पर नए बिजनेस के फंडिंग के लिए मेजर्ली कई आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसमे मुख्य रूप से टाटा कैपिटल, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग, टाटा बैटरीज़ जैसी कंपनियां शामिल है। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप एक बड़ी फंडिंग जुटाने के लिए अगले तीन साल में इन कंपनियों के आईपीओ लॉन्च करने के विचार विमर्श पर जुटा है।
आईपीओ के लिए तैयार है ये कंपनियां
फंडिंग के लिए कंपनी के एक कार्यकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि “अभी फसलों पर विचार जारी है” और सबसे अधिक संभावना है कि “20 या 25 साल पहले शुरू किए गए व्यवसाय अब डेवलप हो रहे हैं और फंडिंग के लिए तैयार है”। इसके अलावा ईटी की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि हाल ही में 9300 करोड रुपए जुटाने के लिए टाटा समूह की प्रमुख टीसीएस में 0.65% हिस्सेदारी की बिक्री भी आईपीओ लॉन्च की और इशारा करती है।
टाटा मोटर्स को दो पार्ट में करने का हो रहा है विचार
टाटा ग्रुप में एक मुख्य हिस्सा रखने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल के कारोबार को दो लिस्टेड कंपनियों में बांटने का विचार भी कर रही है। अपने इलेक्ट्रिक वाहनों और जगुआर लैंड रोवर लग्जरी कर बनाने वाली यूनिट के प्राइस को अनलॉक करने के लक्ष्य के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने एक फीलिंग में कहा भी था कि कमर्शियल बिजनेस में ट्रैकों और बेसन का निर्माण और इससे संबंधित निवेश एक अलग यूनिट में होंगे दूसरी कंपनी में यात्री कर इलेक्ट्रिक वाहन जगुआर लैंड रोवर और इससे संबंधित निवेश शामिल होंगे।
पिछले साल आया था टाटा ग्रुप का आईपीओ
पिछ्ले साल नवंबर में टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी को IPO लिस्टिंग में उतारा था। जो 2004 में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के आईपीओ आने के लगभग दो दशक बाद टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ पेशकश था।
Discussion about this post