बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ लंच करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें तेजस्वी के मेहमान और कोई नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं…. राहुल और तेजस्वी को इस वीडियो में मटन, मछली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चर्चा करते हुए सुना गया….
तेजस्वी ने लंच पर अपने खास मेहमान राहुल गांधी से चर्चा कि.. जिसका वीडियो भी शेयर किया गया.. वीडियो का टाइटल ‘यादव परिवार में लंच में क्या बना?’ है. इसकी शुरुआत में तेजस्वी को राहुल गांधी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. वह वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी से कहते हैं, “क्या साहनी जी, आपकी मछली का कांटा लगा मोदी जी को?” ये वही मुकेश साहनी हैं, जिनके साथ तेजस्वी का नवरात्र से एक दिन पहले मछली खाने वाला वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में आगे मीसा भारती, राहुल गांधी और तेजस्वी चुनाव को लेकर बात करते हैं.
राहुल गांधी तेजस्वी से पूछते हैं कि बिहार के चुनाव को लेकर आपको क्या लग रहा है. इस पर आरजेडी नेता कहते हैं, “मैं शुरू से कहता रहा हूं कि बिहार का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा. लोग काम देखना चाहते हैं. पिछली बार पीएम मोदी आए थे तो तीन-चार जगह गए थे, जहां शुगर मिल था. मिल के बारे में बात की, चीन के बारे में बात की. लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं.” राहुल इस पर कहते हैं, “वह बिना झिझक नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं. वह कुछ भी बोल सकते हैं.”
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये जो कह रहे हैं कि मैं भगवान का काम करता हूं. ये नर्वस होने को दिखा रहा है.” मीसा भारती भी उनकी बातों में हामी भरते हुए कहती हैं, “पीएम मोदी तीसरी बार मौका मांग रहे हैं, लेकिन बिहार आकर वह कुछ भी नहीं कह रहे हैं. पिछले 10 सालों में क्या-क्या किया गया है, वो उस बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं.” इस दौरान राहुल, तेजस्वी और मीसा को खाने का जायका लेते हुए भी देखा जा सकता है.
वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में हमने 75 पर्सेंट आरक्षण का दायरा बढ़ाया. फिर कहते हैं कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.” तेजस्वी आगे कहते हैं, “देश की जनता मोदी जी को भगा रही है- फटाफट, फटाफट, फटाफट…”
तो इस तरह के वीडियो बनाकर और मुद्दों पर चर्चा करके क्या विपक्षी गठबंधन को लाभ मिलेगा.. ये तो चुनाव का रिजल्ट ही बताएगा..
Discussion about this post