साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं… थलपति विजय अब फिल्मों के अलावा राजनीति में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं… उन्होंने अब नए सफर की ओर कदम बढ़ाया है….
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीति में कदम रख दिया है…. उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम भी अनाउंस कर दिया है… उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘तमिलगा वेट्री कजम’ रखा है… विजय ने बयान जारी किया- हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं… और हम किसी पार्टी का समर्थन करने नहीं जा रहे हैं… हमने यह निर्णय सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है…
अभिनेता ने अपने स्टेटमेंट में कहा-हम अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेट्ट्री कज़गम’ को रजिस्टर करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं… हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है… साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विजय को उनके फैन थलापति के नाम से जानते हैं। उनको तमिल सिनेमा में अगले रजनीकांत के रूप में देखा जाता है….लंबे वक्त से उन्हें एक शर्मीले व्यक्ति के रूप में माना जाता है… लेकिन उनकी छवि एकदम विपरीत है। जिसमें उनका ऑन एक्शन हीरो और व्यक्तित्व शामिल है…
राजनीति में एंट्री के सात अब थलापति विजय तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने लोगों की एक लंबी सूची में शामिल हो गए हैं… जिसमें एमजीआर के नाम से मशहूर एम जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, जयललिता, दिवंगत कैप्टन विजयकांत और कमल हासन शामिल हैं..
Discussion about this post