पिछले सप्ताह इस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपियों को पकड़ा गया था. उनसे पूछताछ के दौरान जफर सादिक के बारे में पता चला. एनसीबी उदयनिधि स्टालिन से भी पूछताछ कर सकती है. एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान जफर सादिक ने उदयनिधि स्टालिन को 7 लाख रुपये देने की बात कबूल की है. यह पैसा किस मकसद से दिया गया, इसकी जांच चल रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ड्रग का पैसा स्टालिन को दिया गया था। इस जांच में कास्टिंग काउच का एंगल भी है.
एनसीबी अब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी को पत्र लिख रही है. एनसीबी जल्द ही कुछ बॉलीवुड फिल्म फाइनेंसरों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। यह भी कहा गया है कि फिल्म मंगई पूरी तरह से ड्रग मनी से बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि उदयनिधि स्टालिन को दिए गए 7 लाख रुपये में से 2 लाख रुपये पार्टी फंड में दिए गए. जबकि बाढ़ कोष में पांच लाख रुपये दिये गये.
Discussion about this post