UP News : तो जयंत चौधरी ने बदल लिया पाला.. अब आ गए हैं एनडीए खेमे में… आरएलडी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है… इससे पहले डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी. …तो यूपीए सरकार ने आरएलडी को फायदा पहुंचाने के लिए बदल दिया था एयरपोर्ट का नाम…हालांकि, कांग्रेस को इस कदम का तत्काल फायदा नहीं मिला…लेकिन इस फैसले के करीब तीन साल बाद आरएलडी साथ आ गई यूपीए. आया…और इसकी नींव एयरपोर्ट का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखने के फैसले को माना गया. दरअसल, 2008 में जब यूपीए-1 सत्ता में थी, तब वामपंथियों ने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते के मुद्दे पर मनमोहन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. लेफ्ट के समर्थन वापस लेने के बाद मनमोहन सरकार अल्पमत में आ गई. सरकार को संसद में अपना बहुमत साबित करना था और इसके लिए तारीख 22 जुलाई 2008 तय की गई थी.










Discussion about this post