10वां अंतरराष्ट्रिय योग दिवस मनाया गया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में योग किया.. तो वहीं देश और दुनिया के कोने कोने में योग दिवस मनाया गया.. सबने योग कर योग दिवस को सफल बनाया…
आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ी तस्वीरें दिखाएंगे..पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया.. भारत में योग दिवस को लेकर लोग उत्साहित दिखे..वहीं प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है… और जानते हैं पीएम ने क्या कहा…
2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। इस बार की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ रही…
बात करें देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की…तो मोदी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं…. 2013 के बाद से ये उनकी जम्मू-कश्मीर की 25वीं यात्रा है…. वहीं 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद 7वीं यात्रा है… चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में PM मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव मैसेज माना जा रहा है.. यहां पीएम मोदी ने कहा कि… योग सेल्फ के लिए जितना उपयोगी है, उसका विस्तार सोसाइटी को फायदा करता है। जब सोसाइटी को लाभ होता है, तो मानवता का लाभ होता है…कश्मीर के लिए योग आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
इसके अलावा समुद्र पर भी योग दिवस का उत्साह देखने को मिला। INS विक्रमादित्य पर नौसेनिकों ने सुबह योगासन किया। उधर, LAC के करीब पैंगॉन्ग झील के किनारे ITBP के जवानों ने अलग-अलग आसन कर 10वां योग दिवस मनाया…वहीं भारतीय सेना से लेकर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया। बर्फ पर योग करते हुए इनकी कई फोटोज भी सामने आई हैं।
पंजाब में अमृतसर स्थित भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह 500 जवानों ने एक साथ योग किया। इस दौरान BSF के रिटायर्ड DIG पवन बजाज भी मौजूद थे…
इस बीच योग दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की भी योग करते हुए फोटोज सामने आई है। उन्होंने इस दौरान लोगों से योग को लेकर खास अपील भी की। उन्होंने कहा, योग इंसानियत के लिए भारत का एक बड़ा गिफ्ट है, और जीवनशैली से जुड़ी बढ़ती समस्याओं को देखते हुए यह और भी जरूरी हो गया है।
Discussion about this post