दिल्ली में रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा शरद पवार समेत कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद रहे .
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वहां पर उपस्थित हैं. इस रैली को “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” नाम दिया गया है. महारैली में तकरीबन 28 पार्टियां ने हिस्सा लिया…
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महारैली के मंच पर कहा, “आज इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर हो रही लोकतंत्र बचाओ रैली में सभी साथियों का दिल से स्वागत. ये अनेकता में एकता का मंच है.” उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का एक ही उद्देश्य है एकत्र होना. देश के संविधान को बचाने के लिए सभी एकत्र हुए हैं. मोदी और अमित शाह मुझे कल मिले तो उन्होंने पूछा कि आपका चुनाव-प्रचार कब शुरू हो रहा है तो मैंने कहा कि हमारे अकाउंट का पैसा चोरी हो गया. हमारी पार्टी पर 3 हजार करोड़ की पेनाल्टी लगा दी गई, ताकि हम चुनाव ना लड़ सकें. ये तरीका मोदी जी अपना रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा, “पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है. 1% लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है. ये (बीजेपी) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं. अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो इनकी (बीजेपी) मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी. जिस दिन इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो गई, उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा.”
महारैली में सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया, पूरी दुनिया में इसकी थू थू हो रही है. बीजेपी कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. इनका 10 सालों का कार्यकाल देखो तो ये ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है.बीजेपी के 400 पार नारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “ये नारा देते हैं 400 पार, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आपको अरविंद केजरीवाल से क्या परेशानी थी. अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार क्यों किया? उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो धूमधाम से विदा भी करते हैं.”










Discussion about this post