भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन अब नदी को चीरती हुई दौड़ेगी.. क्या आपको पता है.. कहां हुआ है इस देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन.. आइये जानते हैं..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई… ये मेट्रो कोलकाता से हावड़ा के बीच चलेगी…. पीएम ने इस मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ सफर किया और उनसे बातचीत भी की. इस मेट्रो की खास बात यह है कि ये हुगली नदी के अंदर बनी टनल में चलेगी. पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है… जो 16.6 किमी लंबी है…
अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी… इसमें 6 स्टेशन होंगे, जिनमें 3 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं… वहीं हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है… कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन बेहद खास है.. क्योंकि इस सेक्शन में ट्रेन पानी के अंदर दौड़ेगी… इस मेट्रो टनल को हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाया गया है…. ये अंडर वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच में दौड़ेगी…
Discussion about this post