आईपीएल के इतिहास में शाहरुख खान का विवादों से पुराना नाता रहा है.बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं। शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर KKR और SRH के बीच खेले गए मैच में शाहरुख ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
शाहरुख खान अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब वो इन दिनों किसी फिल्म नहीं बल्कि आईपीएल मैच की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी बीच वो केकेआर और हैदराबाद के लिए मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान का अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर नेटिजन्स दावा कर रहे हैं कि वो स्मोकिंग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आई क्लिप में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान वीआईपी बॉक्स से मैच देख रहे है। इसी बीच एक्टर के हाथ में कुछ होता है, जो साफ दिखाई नहीं देता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कह रहे हैं कि वो सिगरेट पी रहे हैं। शाहरुख खान को यूं कथित स्मोकिंग करते देख क्रिकेट फैंस ने कई रिएक्शन दिए। किंग खान के इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। इस पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने के लिए मिले हैं। फैंस एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।
Discussion about this post