अंतरिम बजट 2024 में विंड एनर्जी को बूस्ट देने की बात की गई है, जिसका जोरदार असर विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के स्टॉक्स में 2 फरवरी को देखने को मिला जिससे इसके शेयर लगातार फोकस में है, पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 12% तक और 6 महीने में, 140% तक चढ़ा है।
12 साल बाद मिली बीएसई में हाइक
में मिली सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और BSE पर इसका स्टॉक 50.72 के नए हाई पर पहुंच गया। सुजलॉन एनर्जी का यह 12 साल के बाद हाई लेवल है। इससे पहले 5 अगस्त 2011 को स्टॉक BSE पर 50.25 के लेवल पर सेटल हुआ था। सुजलॉन में एक साल में 450 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बावजूद एक्सपर्ट स्टॉक पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट टर्म में करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
सुजलॉन एनर्जी का न्यू टारगेट
सुजलॉन का शेयर शॉर्ट टर्म में 55 से 60 रुपये का लेवल टच कर सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते एक साल (2023-24) में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिला है। इस दौरान शेयरधारकों को 450% (फीसदी) से ज्यादा का रिटर्न मिला। इस दौरान स्टॉक ने 9.20 रुपये से 50.72 रुपये का सफर तय किया. 6 महीने का रिटर्न 170 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 68,229 करोड़ रुपये हो गया।
क्या है ब्रोकरेज की राय
च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया हरित ऊर्जा स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि
छोटी अवधि में स्टॉक 60 रुपये तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, “चार्ट पैटर्न पर सुजलॉन के शेयर की कीमत सकारात्मक दिख रही है। जिन लोगों के स्टॉक पोर्टफोलियो में सुजलॉन के शेयर हैं, उन्हें सलाह दी जाती हैकि वे 45 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए एनर्जी शेयर को अपने पास रखें। सुजलॉन के शेयर अल्पावधि में 55 रुपये से 60 रुपयेतक पहुंच सकते हैं।
Discussion about this post